भारत में कई नदियां हैं

जिनमें से एक सरस्वती नदी भी है

इस नदी का जिक्र वेदों में भी आया है

लेकिन, ये नदी बहती हुई नजर नहीं आती

इस नदी का संगम प्रयागराज में होता है

इस संगम को त्रिवेणी संगम के नाम से जाना जाता है

सरस्वती नदी के विलुप्त होने को लेकर पौराणिक कहानियां बताई जाती है

जिसमें से एक है कि सरस्वती नदी श्राप के कारण विलुप्त हो गई है

कहा जाता है एक वरदान के कारण यह विलुप्त होकर भी अस्तित्व में हैं

विज्ञान के अनुसार ये नदी पहले थी लेकिन अब विलुप्त हो चुकी है