लोग सोते टाइम तकिए के पास फोन रखते हैं. माना जाता है कि यह हेल्थ को प्रभावित करता है. तकिए के पास फोन नींद खराब करता है. पास में फोन रहता है तो लोग ज्यादा यूज करते हैं. फोन को पास में रखने को लेकर NTP ने रिसर्च की. रिसर्च में नर चूहों में हृदय ट्यूमर का जोखिम मिला. दिमाग में भी ट्यूमर के बारे में पता चला. मोबाइल फोन से हानिकारक रेडिएशन निकलती है. ये आपके दिमाग को नुकसान पहुंचा सकती है. सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द जैसी समस्या हो सकती है.