सांप सरीसृप (Reptiles) कैटेगरी में आते हैं

ये ‘कोल्ड ब्लडेड’ यानी ठंडे खून वाले होते हैं

इस कैटेगरी के जानवरों को एक्टोथर्मिक कहते हैं

सांप की लगभग 3700 से ज्यादा प्रजातियां होती है

इनमें ज्यादातर सांपों के खून का रंग लाल ही होता है

सांप आसपास के वातावरण से गर्मी लेते हैं जैसे धूप या मिट्टी में रहना

वहीं सर्दी के दिनों में यदि बाहर का तापमान ज्यादा गिर जाए

तो सांप के लिए जानलेवा साबित हो सकता है

ठंड के समय सांप हफ्तों तक सोते हैं

ठंडे में गिरते तापमान की वजह से सांप का मेटबॉलिज्म स्लो हो जाता है