लगभग हर सीजन में बाजार में दिखने वाला केला, एनर्जी से भरपूर फल है कभी मन में ये सवाल आया है कि केला हमेशा टेढ़ा ही क्यों होता है? दरअसल, पेड़ पर शुरुआत में केले का फल एक गुच्छे जैसे कली में होता है इसमें हर पत्ते के नीचे एक केले का गुच्छा छिपा होता है शुरुआत में तो केला जमीन की ओर ही बढ़ता है और आकार में भी सीधा होता है लेकिन साइंस में Negative Geotropism प्रवृत्ति के कारण पेड़ सूरज की तरफ बढ़ते हैं यही प्रवृत्ति केले के साथ भी होती है, जिसके कारण केला बाद में ऊपर की ओर बढ़ना शुरू कर देता है इसलिए केले का आकार टेढ़ा हो जाता है सूरजमुखी में भी निगेटिव जियोट्रोपिज्म की प्रवृत्ति होती है धार्मिक दृष्टि से भी केले का पेड़ और इसका फल बेहद पवित्र माना जाता है.