आपने गौर किया होगा कि लगभग फोन का कैमरा लेफ्ट में ही होता है शुरुआत के फोन्स में कैमरा बीच में दिया जाता था बाद में मोबाइल का कैमरा लेफ्ट साइड में दिया जाने लगा लेफ्ट साइड में कैमरा देने की शुरुआत सबसे पहले आईफोन ने की थी बाद में धीरे-धीरे ज्यादातर कंपनियों ने यही पैटर्न अपनाया ज्यादातर लोग मोबाइल का इस्तेमाल अपने लेफ्ट हैंड से करते हैं ऐसे में लेफ्ट साइड कैमरे से फोटो खींचने या वीडियो शूट करना आसान होता है इसके अलावा जब मोबाइल के घुमाकर लैंडस्केप मोड में फोटो खींचना होता है तब भी मोबाइल का कैमरा ऊपर की ओर ही रह जाता है इन्ही कारणों से मोबाइल में कैमरा लेफ्ट साइड में दिया जाता है