धरती की सतह पर मिट्टी और पानी है मिट्टी का स्वरूप हर जगह पर एक सा नहीं है हर जगह की मिट्टी के गुणों में अंतर देखने को मिलता है सबसे बड़ा अंतर मिट्टी का रंग होता है वैज्ञानिक, कृषि विशेषज्ञ मिट्टी का वर्गीकरण रंगों के आधार पर करते हैं मिट्टी के रंग का प्रमुख कारण उसकी रासायनिक संरचना होती है तापमान, बारिश, जैविक तत्व के कारण भी मिट्टी के विभिन्न रंग होते हैं मिट्टी अमूमन आयरन ऑक्साइड की उपस्थिति में लाल होती है मिट्टी में आयरन ऑक्साइड की मात्रा थोड़ी कम होने से इसका रंग पीला होता है ज्यादा जैविक पदार्थ होने से मिट्टी काले रंग की होती है