लोमड़ी को जंगल का सबसे चालाक जानवर माना जाता है

क्या सच में लोमड़ी चालाक होती हैं या सिर्फ ऐसी बातें हैं?

लोमड़ी काफी फुर्तीली और शिकारियों से बचने की तरकीब जानती है

यह खूंखार जानवर के शिकार में से भी अपने लिए भोजन चुरा लेती है

इसमें इंसानों की तरह जल्दी सीखने का गुण होता है

यह आमतौर पर छोटे कीड़ों और पक्षियों का शिकार करती है

यह कोई गुप्त स्थान ढूंढकर वहां अपने खाना भी बचाकर रखती है

लोमड़ी चुपचाप घूमती है और हर प्रकार के वातावरण में रह सकती है

यह खुद शिकार नहीं करती है, बल्कि दूसरों का खाना चुराकर खाती है

इसके दौड़ने की रफ्तार 50 किमी/घंटा तक होती है