एक करोड़ से अधिक जनसंख्या वाला साफ और शांत यूरोपीय देश है नीदरलैंड जहां के राजपरिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है 18 वर्षीय क्राउन प्रिंस कतरीना-अमालिया राजकुमारी को सुरक्षा में रखा गया हैं 2022 की बात है जब राजकुमारी देश के सबसे बड़े शहर एम्स्टर्डम के यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिए गईं थीं वहां उन्हें बाकी लड़कियों के साथ छात्रावास में रहना था कुछ दिनों तक वह सामान्य नियम के मुताबिक वह क्लास में जाती रहीं लेकिन 2022 के अक्टूबर का मध्य आते-आते उनका विश्वविद्यालय जाना बंद हो गया दरअसल, डच सिंहासन की उत्तराधिकारी राजकुमारी अमालिया को लेकर अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली कि इनके जान का खतरा है उसके बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा में रखा गया है ताकि वह अपहरण की साजिश का निशाना न बन सकें