सिम लगाने के बाद ही मोबाइल से कॉल या ज्यादातर अन्य दूसरे काम किए जा सकते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर सिम कार्ड एक कोने से कटा हुआ क्यों होता है शुरुआती सिम कार्ड जब बनते थे उनमें कोने पर आज के सिम कार्ड की तरह कट नहीं होता था ऐसे में उपभोक्ता को सिम लगाने में दिक्कत होती थी लोग अक्सर उल्टी-सीधी सिम लगा देते थे जिससे कई बार लोगों को बहुत परेशानी होती थी इसी का ध्यान रखते हुए टेलीकॉम कंपनियों ने सिम कार्ड को कोने से काटना शुरू कर दिया जिससे लोगों को सिम लगाने में दिक्कत ना हो एक ही बार में सही तरीके से सिम लग जाए पहले सिम का आकार बड़ा होता था अब उसे काफी छोटा कर दिया गया है