पूरे हफ्ते ऑफिस जाने के बाद लोग बेसब्री से संडे का इंतजार करते हैं कई घूमने या मूवी देखने की तो किसी को इस दिन सिर्फ सोना होता है रविवार को छुट्टी की परंपरा भारत की नहीं है बल्कि दूसरे देशों की है यूरोप में ईसाई धर्म के लोग इस दिन काम की बजाय चर्च में प्रार्थना करते है बाइबिल में भी इस दिन का धार्मिक तौर पर खास जिक्र किया गया है ऐसे में रविवार की छुट्टी का यह एक धार्मिक और ऐतिहासिक कारण है तो चलिए जानते है भारत में कैसे शुरू हुई रविवार की छुट्टी रविवार को छुट्टी की परंपरा भारत में पहले नहीं थी. लेकिन बाद में अंग्रेजी सरकार से मजदूरों के नेताओं ने इस दिन छुट्टी की मांग की इसके बाद अंग्रेजी हुकूमत के समय इस दिन छुट्टी की परंपरा शुरू हो गई