बहुत सी दवाओं के बीच में एक सीधी लाइन बनी होती है

यह लाइन दवा की डोज को बताती है

कुछ दवाइयों के ऊपर कोई सीधी लाइन नहीं बनी होती है

इसका मतलब होता है कि वह दवा आपको पूरी खानी है

अगर डॉक्टर द्वारा किसी दवा को 500mg डोज में लेने को कहा गया है

अगर दवा 1000 mg की है तो आप दवा बीच में से तोड़कर खा सकते हैं

ऐसा करने से 1000 mg की  डोज दो भागों में बट जाती है

दवा पर बनी इस लाइन को   Debossed Line कहते हैं

इसका मतलब होता है दवा बीच से तोड़ कर खाई जा सकती है

ज्यादातर दवाओं पर यह लाइन बनी होती है.