हर बिल्डिंग में वाशरूम सबसे खास हिस्सा होता है

आज घर से लेकर शॉपिंग मॉल तक मॉर्डन टॉयलेट्स की एंट्री हो चुकी है

ऐसे में आपने भी वहां लगे कई तरह के फ्लश देखे होंगे

आपने देखा होगा कि फ्लश पर एक बड़ा और एक छोटा बटन होता है

क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है?

ये छोटा और बड़ा बटन किस काम में आता है?

बड़े बटन को प्रेस करने से करीब 6 लीटर पानी निकलता है

वहीं छोटा बटन दबाने पर 3 से 4.5 लीटर पानी निकलता है

डबल फ्लशिंग कांसेप्ट अपनाने से पूरे साल 20 हजार लीटर पानी की बचत की जा सकती है

इससे आपके पानी के बिल में भी कटौती की पूरी संभावना है