कुछ जूतों के पीछे एक फीता लगा होता है

कभी आपने सोचा है कि आखिर इस फीते का क्या काम होता है?

चलिए जानते हैं कि जूतों में इसका क्या काम होता है

जूते पर लगे इस फीते को पूल लूप कहते हैं

इसकी शुरूआत 19वीं शताब्दी में अमेरिका में हुई थी

बता दें कि इसकी मदद से आप आसानी से जूते पहन सकते हैं

इसमें आप अपनी उंगली से लूप को खींचकर जूते में पैर आसानी से डाल सकते हैं

बैग में रखने से जूते खराब हो सकते है

ऐसे में लोग लूप से जूतों को बैग से टांगने में इस्तेमाल करते हैं

कुछ लोग इस लूप को बूटस्ट्रैप और हील टैब कहते हैं