पुलिस का कानून व्यवस्था में अहम रोल है हर राज्य में पुलिस अलग और कुछ राज्यों में उनकी वर्दी भी अलग-अलग होती है पुलिस की वर्दी पर रस्सी लगी होती है जिसका खास काम होता है इस रस्सी को लैनयार्ड कहा जाता है लैनयार्ड का मतलब पट्टा या स्ट्रैप होता है इस रस्सी के साथ एक सीटी बंधी हुई होती है जो उनके पॉकेट में रखी होती है इस रस्सी का पहली बार इस्तेमाल 15 शताब्दी के अंत में किया गया था जहाज पर चढ़ने या लड़ाई के दौरान हथियार सुरक्षित रखने के लिए इसका यूज किया जाता था ज्यादातर पुलिसकर्मी इसका इस्तेमाल ट्रैफिक कंट्रोल के लिए करते हैं इसका आपात स्थिति में संदेश या भीड़ को अलर्ट करने के लिए भी इस्तेमाल होता है.