कीड़ा जड़ी दुनिया की सबसे महंगी और अनोखी बूटी है

इसकी खास मांग होने के चलते इसकी कीमत लाखों में रहती है

इसे स्थानीय भाषा में कीड़ा जड़ी, यारसागंबू या हिमालयन वियाग्रा भी कहा जाता है

ये जड़ी सीमांत जिले पिथौरागढ़ के उच्च हिमालय में बर्फ पिघलने के समय पाई जाती है

इसे शक्तिवर्धक और कैंसर की दवाओं को बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है

इसकी मांग भारत, चीन, सिंगापुर और हांगकांग में खूब है

वहां के व्यापारी इसे खरीदने काठमांडू और धारचूला तक आते हैं

इसकी कीमत विदेशी व्यापारियों के लिए करीब 20 लाख रुपये प्रति किलो है

इसका हर साल करीब 150 करोड़ रुपये का कारोबार होता है

ये मुनस्यारी और धारचूला के करीब 80,000 लोगों की आजीविका का साधन है.