पेरिस का एफिल टावर दुनियाभर में मशहूर है एफिल टावर को बनने में 2 साल 2 महीने और 5 दिन लगा था इसका निर्माण 1887 से 1889 तक चला था आज कई पर्यटक एफिल टावर की तस्वीरें खींचते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि रात में इसकी तस्वीर नहीं खींच सकते हैं? रात में एफिल टावर की फोटोग्राफी करना गैरकानूनी माना जाता है एफिल टावर की लाइटें का डिजाइन वहां के कॉपीराइट के अधीन आता है कॉपीराइट कानून के तहत ही आप रात में तस्वीर ले सकते हैं अगर किसी को रात के वक्त में एफिल टावर की तस्वीर लेनी है, तो उसे वहां के संचालकों से पहले ऐसा करने की इजाजत लेनी होगी