जयपुर को पिंक सिटी यानी गुलाबी शहर के नाम से जाना जाता है

यहां 1876 में प्रिंस अल्बर्ट भारत के दौरे पर आए थे

उस दौरान यहां के शासक ने सम्मान में पूरे शहर को गुलाबी टेराकोटा से रंग दिया था

तब से यहां इमारतों और घरों को गुलाबी रंग से रंगने का कानून बन गया

कुछ हिस्सों में आज भी इस कानून का पालन किया जाता है

ये शहर गुलाबी से पहले सफेद रंग का था

इसे गुलाबी रंग में रंगने का उद्देश्य अतिथि को प्रभावित करने का हिस्सा था

इस शहर को गुलाबी रंगने का कानून 1877 में पारित किया गया था

यहां की हर दुकान या घर गुलाबी रंग के किसी न किसी शेड में रंगे हुए है

यहां हवा महल, आमेर का किला, सिटी पैलेस, जयगढ़ किला सब गुलाबी रंग में रंगे है .