असल में जिस मशीन को हम JCB कहते हैं वो उसका नाम नहीं है यह उसे बनाने वाली कंपनी का नाम है इसका असली नाम 'बैकहो लोडर'है JCB का रंग आमतौर पर पीला ही होता है इस मशीन का रंग पीला करने की शुरुआत 1964 में हुई थी इसे पीला रंग देने का कारण सुरक्षा से जुड़ा हुआ था अक्सर कंस्ट्रक्शन वाली जगहों पर रात के समय भी काम चलता रहता है ऐसे में इसकी विजिबिलिटी बनी रहे और कोई दुर्घटना घटित न हो इसके लिए इस मशीन को पीला रंग दिया गया अगर आपने नोटिस किया हो तो ज्यादातर क्रेन का रंग भी पीली होता है.