जींस पहनने से पर्सनैलिटी निखरकर आती है काले और नीले रंग की जींस का प्रचलन ज्यादा है इसे सिलवाने का झंझट भी नहीं है जींस को डेनिम के कपड़े से बनाया जाता है डेनिम पूरी तरह से कॉटन से बना होता है जींस को स्ट्रेचेबल करने के लिए उसमें सिंथेटिक यार्न को मिलाया जाता है इसकी बुनाई अच्छी मशीनों से बहुत ही बेहतर तरीके से होती है इसका कपड़ा भी काफी मजबूत होता है यह जल्दी गंदी भी नहीं होती है यही कारण है कि जींस लंबे समय तक चलती है.