आपने देखा होगा कि मूवी में फैसले की गंभीरता को दिखाने के लिए जज पेन की निब तोड़ देते हैं.

Image Source: Getty Images

जज ऐसा केवल फांसी की सजा सुनाने के बाद करते हैं.

Image Source: Getty Images

भारत के कानून में फांसी की सजा सबसे बड़ी सजा होती है.

Image Source: Getty Images

फांसी की सजा तब दी जाती है जब कोई और विकल्प न बचा हो.

Image Source: Getty Images

यह उन अपराधियों को दी जाती है जिन्होंने कोई जघन्य अपराध किया हो.

Image Source: Getty Images

ऐसा कहा जाता है कि जज पेन की निब तोड़कर उम्मीद करते हैं कि आगे से ऐसे जघन्य अपराध नहीं होंगे.

Image Source: Getty Images

पेन की निब तोड़ना प्रतीक होता है कि फांसी का फैसले को अब बदला नहीं जा सकता है.

Image Source: Getty Images

खुद जज को भी यह यह अधिकार नहीं होता कि वो उस फैसले की समीक्षा कर सके या उसे बदल सके.

Image Source: Getty Images

हालांकि, राष्ट्रपति अगर अपराधी का माफीनामा स्वीकार कर लेते हैं तो फांसी की सजा रूक जाती है.

Image Source: Getty Images

बता दे कि पेन की निब तोड़ने की प्रक्रिया का कोई कानूनी उल्लेख नहीं है.