कंप्यूटर पर काम करने के लिए कीबोर्ड की जरूरत होती है

आपने देखा होगा कि कीबोर्ड में अक्षर उल्टे सीधे होते हैं

कीबोर्ड पर अल्फाबेट के लेटर्स ABCD के क्रम में नहीं होते हैं

ये लेटर्स ABCDE में ना
होकर QWERTY फॉरमेट में होते हैं


इस स्टाइल को Christopher Latham Sholes ने तैयार किया था

इसे रेमिंग्टन-1 के नाम से जाना गया था

ABCD वाले कीबोर्ड की वजह से
टाइपराइटर पर टाइप करना मुश्किल होता था


जिसमें अक्षरों के लिए उंगली को पूरे कीबोर्ड पर घुमाना पड़ता था

इससे टाइपिंग स्पीड काफी स्लो हो जाती थी

एक्सपेरिमेंट्स के आधार पर 1870 के दशक में QWERTY फॉर्मेट आया