भीष्म ने श्रीकृष्ण को युद्ध के लिए उपयुक्त जगह खोजने के लिए कहा था

ऐसी भूमि चुनी जानी थी, जिसका इतिहास बेहद कठोर हो

जिससे युद्ध में अपनों को सामने देखकर सब का मन विमुख हो जाए

गुप्तचरों ने कृष्ण को कुरुक्षेत्र भूमि के बारे में बताया

इस जगह दो भाई खेती करते थे

आज्ञा न मानने पर बड़े भाई को छोटे भाई पर गुस्सा आया

उसने गुस्से में खड़ग से छोटे भाई को मारकर खेत में ही दफना दिया

यहां भगवान परशुराम ने भी 21 बार क्षत्रियों को मारकर खून से सरोवर बना दिए थे

कहा जाता है कि इस भूमि पर प्राण त्याग करने वाले सीधा स्वर्ग जाते थे

कुरुक्षेत्र युद्ध में ही भागवत गीता का जन्म हुआ था