बहुत लोगों के मन में यह सवाल होता है

लाइनमैन को करंट क्यों नहीं लगता है

लाइनमैन बिजली के तार सही करते हैं

किसी सर्किट को चालू करने के लिए दो फेस की जरूरत होती है

जिसको मेन्स और अर्थ या नेचरूरल कहते हैं

एक एलेक्ट्रिसियन जब भी चालू लाइन में काम कर रहा होता है

इस बात का ध्यान रखा जाता है कि उसे कहीं से भी अर्थ नहीं मिले

जब तक उसे अर्थ नहीं मिलेगा करंट नहीं लगेगा

हालांकि लाइनमैन खंभे पर दस्ताने पहन कर काम करते हैं

आप ऐसा करने से बचें