कई लोग ख़ुशी या गम में शराब पीते हैं

लेकिन शराब को मापने के लिए आखिर खंभा, अद्धा और पौवा क्या होता है?

डेनमार्क में शराब मापने की ईकाई Paegl से ही ‘पेग’ की उत्पत्ति हुई है

शराब परोसे जाने की इंटरनेशनल यूनिट 1 औंस यानी 29.57ml है, जो 30ml के क़रीब ही है

भारतीयों ने इसे खंभा (फ़ुल), अद्धा (हाफ़) और पौवा (क्वाटर) बना दिया है

भारत में शराब की फ़ुल बोतल 750ml की, हाफ़ 375ml की, जबकि क्वाटर 180ml का होता है

अमेरिका समेत दुनिया के कुछ देशों में शराब की बिक्री लीटर में होती है

अमेरिका में शराब की बोतलें 1000ml और 500ml की यूनिट में मिलती हैं

भारत में बड़े पैग का साइज़ 60ml और स्मॉल पैग का साइज़ 30ml होता है

शराब की पैकिंग भी इसी लार्ज और स्मॉल पैक के मल्टीपल में होती है