राम शब्द दो अक्षरों से मिलकर बना है. रा- 'अग्नि बीज' और म- 'अमृत'

ये अक्षर दिमाग, शरीर और आत्मा को शक्ति प्रदान करते हैं

भगवान राम से करोड़ों हिंदुओं की आस्था जुड़ी है

श्रीराम को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है

लोग उन्हें ‘आदिपुरुष’ के नाम से भी बुलाते हैं

भगवान विष्णु के 10 अवतारों में भगवान राम भी थे

9 अवतारों ने सृष्टि को स्थापित और व्यवस्थित करने का काम किया था

राम अवतार ने मनुष्यों के लिए मानवीय मूल्यों की आधारशिला रखी थी

सभ्य समाज बनाने के लिए भगवान राम को पहला व्यक्ति माना जाता है

इसलिए भगवान राम को आदिपुरुष कहते हैं