शिव जी की आराधना के लिए सावन का महीना सबसे अच्छा माना जाता है

भगवान शिव को महाकाल भी कहा जाता है

इसके पीछे एक पौराणिक कथा मशहूर है

एक बार दूषण नामक राक्षस ने अवंती नगर में कोहराम मचा रखा था

लोग उसे काल के नाम से जानते थे

एक ब्राह्मण ने भगवान शिव से राक्षस के नाश की प्रार्थना की

जब भोलेनाथ की चेतावनी से उस राक्षस पर कोई असर नहीं हुआ

तब क्रोध में भगवान शिव धरती फाड़कर महाकाल के रूप में प्रकट हुए

शिव जी ने अपनी हुंकार से राक्षस को भस्म कर दिया

उस राक्षस के वध के कारण भगवान शिव का नाम महाकाल पड़ा