महाभारत युद्ध दुनिया का सबसे बड़ा धर्म युद्ध कहलाता
है. युद्ध से पहले कई नियम बनाए गए थे.


महाभारत युद्ध के नियमों के अनुसार रोजाना युद्ध सूर्योदय से
सूर्यास्त तक ही लड़ा जाएगा. इसकी एक खास वजह थी.


उजाले में युद्ध लड़ने के पीछे कारण था कि इस लड़ाई में उपयोग किए
जाने वाले हथियार सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से ही चलाए जा सकते थे.


महाभारत का पूरा युद्ध दिन में लड़ा गया लेकिन आखिरी दिन अश्वथामा
ने इस नियम को तोड़कर रात में पांडवों के पुत्र और सेना को मार डाला.


कहते हैं अश्वथामा के पास ऐसे अस्त्र-शस्त्र थे जिसे सौर ऊर्जा के
बिना भी चलाया जा सकता था.


महाभारत के नियम में ये भी था कि जो वीर निहत्था हो जाएगा उस पर कोई अस्त्र नहीं उठाया जाएगा.

अन्य नियम के अनुसार एक वीर के साथ एक ही वीर युद्ध
करेगा. रथी रथी से, पैदल पैदल से ही युद्ध करेगा.


युद्ध समाप्ति के बाद सभी छल-कपट छोड़कर एक दूसरे से प्रेम का व्यवहार करेंगे.