मालदीव एक खूबसूरत देश है

यहां हर साल दुनिया भर से लोग घूमने के लिए आते हैं

यहां घूमने वालों में सबसे अधिक भारतीय लोग हैं

यहां की खूबसूरती की वजह से इस देश को बेस्ट डेस्टिनेशन में गिना जाता है

मालदीव के चारों तरफ समुद्र का पानी नीला है

मालदीव के समुद्र का पानी प्रदूषणकारी स्रोतों से दूर है

यहां के पानी में फाइटोप्लांकटन पाया जाता है

इस वजह से मालदीव के समुद्र का पानी नीला है

कहा जाता है कि समुद्र के पानी में नीले आसमान का परावर्तन होता है

ऐसे में मालदीव का पानी चारों तरफ नीला ही दिखाई देता है