मालदीव एक खूबसूरत देश है इसकी गिनती बेस्ट परफेक्ट डेस्टिनेशन में होती है देश के कोने-कोने से हर साल पर्यटक मालदीव पहुंचते हैं मालदीव में हर वक्त लोगों का जमावड़ा लगा रहता है इस देश की सुंदरता कपल्स को खूब भाती है यह देश चारों तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है आइए जानते हैं क्यों मालदीव का पानी नीला दिखता है इसका पानी प्रमुख प्रदूषणकारी स्रोतों से दूर है मालदीव के पानी में फाइटोप्लांकटन पाया जाता है इसकी वजह से नीला पानी दिखाई देता है