एक शोध के मुताबिक चूहे केले की खुशबू से दूर भागते हैं चूहों में स्ट्रेस हार्मोन पाया जाता है केले में एक खास खुशबू पाई जाती है जो एन-पेंटाइल एसीटेट नामक कंपाउंड के कारण होती है इसी कंपाउंड के कारण चूहों में तनाव पैदा हो जाता है जिसके वजह से वह केले से दूर भागते हैं केले से डर केवल नर चूहे को ही लगता है केले में जो कंपाउंड पाया जाता है वहीं कंपाउंड मादा चूहे के मूत्र में भी पाया जाता है मादा चूहे अपने बच्चों को नर चूहे से दूर रखने के लिए एक खास केमिकल अपने मूत्र में निकालती है मादा चूहे के मूत्र में एन-पेंटाइल एसीटेट नामक कंपाउंड पाया जाता है यही कंपाउंड केले में भी पाया जाता है जिससे चूहे केले से दूर भागते हैं