साल 1963 में हुई मिग-21 की भारत में एंट्री 1964 में भारतीय वायुसेना ने विमान को किया ऑपरेट साल 1959 में अमेरिका भी डरता था मिग-21 की स्पीड से एक मात्र ऐसा विमान जिसका दुनियाभर के करीब 60 देशों ने किया इस्तेमाल 1971 के बांग्लादेश युद्ध, कारगिल युद्ध और बालाकोट एयरस्ट्राइक का रहा हिस्सा राजस्थान में विमान क्रैश होने के बाद एक बार फिर चर्चा में है मिग-21 विमान ने सूरतगढ़ से भरी थी उड़ान मिग-21 हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौत पायलट ने पैराशूट की मदद से विमान से कूदकर बचाई जान हादसे के बाद मौके पर मची अफरा-तफरी