भारत में लोग अलग-अलग तरह के नशे करते हैं इसमें एक नशा गांजे का भी शामिल है आमतौर पर गांजे का इस्तेमाल स्मोकिंग के लिए किया जाता है इसे लेने से हमारे दिमाग में कई तरह की असामान्य गतिविधियां होने लगती हैं गांजे में दो केमिकल्स (THC और CBD) पाए जाते हैं THC नशे को बढ़ाने का काम करता है तो वहीं, CBD उसके असर को कम करता है CBD लोगों की घबराहट को कम करने में काफी मदद करता है मात्रा ज्यादा होने पर यह दिमाग की कार्यप्रणाली को बाधित करता है गांजा पीने के बाद न्यूरॉन्स कंट्रोल से बाहर हो जाते हैं और दिमाग काम नहीं करता.