क्या आपने कभी सोचा है कि मोबाइल प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 28, 56 या 84 दिन की क्यों होती है?

Image Source: Getty Images

हर कंपनी का मूल उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना होता है.

Image Source: Getty Images

इसी उद्देश्य से कंपनियां 30 की जगह 28 दिन के प्लान बनाती है.

Image Source: Pexels

इसके पीछे बड़ी आसान गणित है.

Image Source: Getty Images

12 महीनों के लिए 28 दिन वाले प्लान आपको 336 दिनों की वैलिडिटी देते हैं.

Image Source: Getty Images

यानी कि साल के 365 दिनों में से 29 दिन कम.

Image Source: Getty Images

ऐसे प्लान की वजह से ग्राहकों को एक साल में 12 की जगह 13 रिचार्ज कराने पड़ते हैं.

Image Source: Getty Images

इससे करोड़ सब्सक्राइबर्स वाली कंपनियों को काफी मुनाफा होता है.

Image Source: Getty Images

इसी गणित को ध्यान में रखकर खाने पीने की चीजों के दाम और मात्रा भी तय होती है.

Image Source: Getty Images

चीज का दाम उतना रखकर उसकी मात्रा को कम करने से लगता है कि समान महंगा नही हुआ है.