मोबाइल कंपनियों द्वारा अलग-अलग तरह के रिचार्ज प्लान होते हैं

फिलहाल एयरटेल,जियो और वी आई ही मुख्य रूप से सेवा प्रदान करते हैं

हर कंपनी द्वारा इन प्लान की वैधता 28 दिन की होती है

ऐसे में हर ग्राहक को एक साल में 13 रिचार्ज कराने पड़ते हैं

28 दिन के प्लान के कारण 30 दिन के महीने में 2 दिन बच जाते हैं

वही 31 दिन के महीने में 3 दिन बच जाते हैं

इसके कारण साल में 28 से 29 दिन अतिरिक्त मिल जाते है

जिसकी वजह से एक रिचार्ज एक्स्ट्रा कराना पड़ता है

इससे कंपनियों को हर साल एक महीने के रिचार्ज का फायदा होता है

हालांकि बीएसएनएल द्वारा अभी भी 30 दिन का रिचार्ज प्लान दिया जाता है.