चंदा मामा दूर के, चंदा मामा की बारात और ऐसी बहुत सारी कविताएं हैं

इस तरह की कविताओं में चांद को मामा कहा गया है

आखिर इसके पीछे का कारण क्या है, आपको बताते हैं

चांद को मामा कहने के पीछे धार्मिक, पौराणिक और भौगोलिक कारण हैं

चांद को मां लक्ष्मी का भाई माना गया है

चूंकि हम मां लक्ष्मी को अपनी माता के तौर पर संबोधित करते हैं

ऐसे में हमारे रिश्तों के लिहाज से चांद के साथ रिश्ता मामा वाला हो जाता है

यही कारण है कि चंदा को मामा कहा जाता है

चांद धरती के चारों ओर चक्कर लगाता है

इसे धरती का भाई भी बताया जाता है