दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में इन दिनों डेंगू-चिकनगुनिया लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है डॉक्टर भी मच्छरों से बचने की सलाह देते हैं फिर भी आपने देखा होगा कि मच्छर कुछ खास लोगों के पीछे भागते हैं उन्हीं के ऊपर भिनभिनाते नजर आते हैं जो लोग ज्यादा बीयर का सेवन करते हैं, उनके पीछे मच्छर भागते हैं एक और महत्वपूर्ण वजह है मच्छरों को लगता है कि O ब्लड ग्रुप वाले लोगों का खून सबसे ज्यादा स्वादिष्ट होता है इसलिए वे O ब्लड ग्रुप वालों के पीछे भागते हैं मच्छर कार्बन डाइऑक्साइड की ओर आकर्षित होते हैं आप जितनी भारी सांस लेंगे, आपकी ओर मच्छर उतनी तेजी से आएंगे.