कोलंबिया के बोगाटा एयरपोर्ट पर 130 जहरीले मेंढकों को जब्त किया गया

इन मेढंकों को एक ब्राजीलियाई महिला तस्करी के लिए ले जा रही थी

पांच सेंटीमीटर से भी छोटे इन मेंढकों की प्रजाति लुप्त होने की कगार पर हैं

लेकिन दुनियाभर में इसकी उतनी ही डिमांड है

कोलंबिया में 850 प्रजाती के मेंढक पाए जाते हैं

सबसे ज्यादा मांग कोलंबिया के ओफगा मेंढक की होती है

ये मेंढक अनिषेचित अंडे खाते हैं

ये मेंढक बेहद सुंदर लगते हैं इसलिए लोग इन्हें शौकिया तौर पर रखते हैं

इन्हें बचाने के लिए कई परियोजनाएं शुरु की गई हैं

वहीं कोलंबिया में जानवरों की तस्करी भी बेहद आम हो गई है