अनारकली का असली नाम नादिरा बेगम था वह अकबर के हरम की सबसे खास सदस्य थी अनारकली अक्सर महल में नृत्य करती थी 'तहकीकात-ए-चिश्तिया' किताब में इस बात का जिक्र है कहा जाता है कि अनारकली अकबर की खास थी अकबर के बेटे सलीम को भी अनारकली से बेहद मुहब्बत थी बादशाह को सलीम और अनारकली का प्रेम संबंध पसंद नहीं था अकबर ने इस वजह से अनारकली को दीवार में जिंदा चुनवा दिया था जहांगीर ने लाहौर में अनारकली मकबरा का निर्माण करवाया था