बाबर भारत में मुगल साम्राज्य का संस्थापक था

उसका बेटा नसीरुद्दीन हुमायूं भारत का दूसरा मुग़ल शासक बना

हुमायूं का जन्म 1508 में काबुल में हुआ था

हुमायूं से जुड़ी कई कहानियां प्रचलित हैं

एक समय पर हुमायूं के हाथ से गद्दी भी चली गई थी

हुमायूं के शौक और किस्से पूरे राज्य में चर्चा का विषय हुआ करते थे

वह हफ़्ते के सातों दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनता था

कहा जाता है कि हुमायूं को ज्योतिष में दिलचस्पी थी

इस वजह से वो हर दिन अलग रंग के कपड़े पहनता था

मुगल शासकों के कपड़ों को कीमती पत्थरों से जड़ा जाता था