अमरकंटक को नदियों की जननी कहा जाता है यह लगभग पांच नदियों का उद्गम स्थल है यह मध्य प्रदेश में स्थित है अमरकंटक हिंदुओं का पवित्र स्थल है यहां पर नदियों से जुड़ी एक और दिलचस्प बात है यहां दो ऐसी नदियां है जो अलग-अलग दिशा में बहती है जबकि इन दोनों की उत्पत्ति अमरकंटक में होती है नर्मदा नदी यहां से पश्चिम की ओर बहती है वहीं, सोन नदी पूर्व दिशा में बहती है इनके अलावा जोहिला नदी का उद्गम स्थान भी अरमकंटक है