बच्चा परिवार में खुशियां लेकर आता है लेकिन जन्म के समय हर बच्चा रोता क्यों है? रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चा गर्भ में एक पैकेट में बंद होता है इसमें मौजूद खास तरह का लिक्विड बच्चे के फेफड़ों में भर जाता है बच्चे का जन्म होने पर उसके अंदर से ये लिक्विड निकालना जरूरी होता है इसलिए बच्चों के पैरों को पकड़कर उल्टा लटका दिया जाता है फेफड़ों से लिक्विड बाहर निकलने पर वह जल्दी जल्दी सांस को लेता है इसके बाद बच्चा रोना शुरू कर देता है ऐसा करने से बच्चे के फेफड़े काम करना शुरू कर देते हैं बच्चे का रोना उसके जीवित और स्वस्थ होने का संकेत देता है