भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल मुकाबले में आमना-सामना कर रही है न्यूजीलैंड के प्लेयर्स हर बार मैदान में ब्लैक जर्सी में ही क्यों उतरती है इसके पीछे का क्या लॉजिक है क्योंकि न्यूजीलैंड के फ्लैग में ब्लैक रंग भी नहीं है खिलाड़ी सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं, अन्य खेलों में भी ब्लैक कलर की जर्सी ही पहनते हैं साल 1892 में न्यूजीलैंड रगबी फुटबॉल यूनियन बनाई गई थी उस वक्त सर्वसम्मति से न्यूजीलैंड के लिए काली जर्सी चुनी गई थी रिपोर्ट के अनुसार, उस वक्त काला रंग अन्य रंगों की तुलना में सस्ता था साल 1920 में जब न्यूजीलैंड पहली बार ओलंपिक खेलने गई थी तब भी उनकी जर्सी काली थी जिसके बाद से न्यूजीलैंड के खिलाड़ी काली जर्सी ही पहनते आए हैं.