आपने भी कभी सोचा है आखिर हथेलियों पर बाल क्यों नहीं होते?

वैज्ञानिक शोधों के आधार पर इसका कारण बताया गया है

दरअसल, शरीर में Wnt नाम का एक खास प्रोटीन होता है

यह प्रोटीन शरीर में बाल उगाने के लिए जिम्मेदार होता है

एक अन्य प्रोटीन इस प्रोटीन को शरीर के कई हिस्सों में जाने से रोकता है

उस प्रोटीन का नाम Dickkopf 2 (DKK2) हैं

यही अवरोधक प्रोटीन Wnt को तलवे और हथेली में जाने से रोकता है

इससे वहां बिल्कुल भी बाल नहीं उगते हैं

इसी प्रोटीन की वजह से न सिर्फ इंसानों बल्कि अन्य जानवरों में भी बाल उगते हैं

इंसानों के साथ ही जानवरों में भी बालों संबंधी समस्याएं दिखाई देती हैं