इस्लाम धर्म में मक्का बहुत पवित्र स्थल है

यह साउदी अरब में स्थित है

मक्का में मौजूद काबा को अल्लाह का घर माना जाता है

इस के चारों ओर परिक्रमा कर हज यात्रा की जाती है

इस शहर को इस्लाम धर्म में सबसे पाक समझा जाता है

खास बात यह है कि मक्का में सभी गैर-मुसलमानों का जाना मना है

इस्लाम धर्म के अनुसार कुरान में इस नियम का जिक्र है

इसके अनुसार, बहुदेववाद में यकीन करने वाले लोगों को मक्का शहर में जाने की मनाही है

नियमों का पालन न करने पर सजा का प्रावधान है

नियमों का पालन न करने वाले मुसलमानों का भी इस शहर में आना मना है