मक्का और मदीना नाम से आपके दिमाग में सबसे पहले शायद हज यात्रा ही आती होगी

इस्लाम के सबसे पवित्र स्थलों में इनकी गिनती है

लेकिन यहां हर गैर-मुसलमान का जाना मना है

सऊदी अरब में जिन देशों की एम्बेसी ऑपरेट हो रही है उन्हें भी यह हिदायत दी जाती है कि

अपने नॉन-मुस्लिम नागरिकों को पाक शहर में प्रवेश करने से रोका जाए

आपको जगह-जगह लगे बोर्ड पर भी यह लिखा दिख जाएगा

इस्लाम धर्म के अनुसार कुरान में ऐसा लिखा गया है कि

बहुदेववाद में यकीन करने वाले लोगों को मक्का शहर में जाने की मनाही है

हालांकि, ईसाई और यहूदी बहुदेववाद में नहीं मानते, लेकिन उनके जाने की भी मनाही है.