अक्सर ऐसा होता है कि गलती से या अनजाने में कोहनी (elbow) किसी चीज से टकरा जाए तो दर्द की बजाय करंट लग जाता है

ऐसा क्यों होता है? कोहनी के अचानक टकराने पर दर्द की बजाय करंट लगना वाकई अचंभित करने वाला है

लेकिन मेडिकल टर्म में इसका कारण बताया गया है

दरअसल कोहनी कहीं टकरा जाए तो उस करंट को फनी बोन कहते हैं

जबकि डॉक्टरी भाषा में इसे अल्नर नर्व (ulnar nerve) कहते हैं

करंट वाला अहसास सिर्फ कोहनी टकराने पर ही होता है, शरीर का अन्य कोई अंग टकरा जाए तो वहां दर्द की लहर ही उठती है

चलिए जानते हैं कि कोहनी में करंट लगना दरअसल क्या है और ये कैसे होता है

एक खास नर्व जिसे अल्नर नर्व कहते हैं, वो इस करंट का कारण बनती है

ये नर्व हमारे कंधे, गर्दन से होती हुई हाथ के जरिए कलाई तक आती है

और फिर कलाई से ये नर्व रिंग फिंगर और सबसे छोटी उंगली तक पहुंचती है