हेलीकॉप्टर किसी भी जगह पर उतर सकता है या किसी भी जगह पर उड़ान भर सकता है

हेलीकॉप्टर को जहां उतरना होता है, वहां जमीन पर विशेष प्रकार का चिन्ह बनाया जाता है

यह चिन्ह गोलाकार होता है

जो संकेत देता है कि हेलीकॉप्टर को इसके अंदर लैंड करवाना है

आखिर इस गोल घेरे के अंदर इंग्लिश भाषा का H अक्षर लिखा होता है

ऐसे में जानते है इस H का क्या मतलब है

हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल VVIP लोग ही करते हैं

सर्किल में H संकेत देता है किस तरफ हेलीकॉप्टर का मुंह रखना है और पूंछ रखनी है

हेलीकॉप्टर में सवार VVIP के उतरते ही और बिना समय गवाएं वो उचित दिशा में आगे बढ़ सकें

ऐसे में H का निशान पायलट के लिए नहीं, हेलीकॉप्टर से आने वाले VVIP की सुविधा के लिए बनाया जाता है.