आप जानते होंगे कि ताश की गड्ढी में 52 पत्ते होते हैं इन 52 पत्तों में 4 बादशाह होते हैं लेकिन क्या आपने इन बादशाहों के डिजाइन को गौर से देखा है? इन 4 बादशाहों में से एक बादशाह की मूंछ नहीं होती है लाल पान के बादशाह की मूंछ नहीं होती है रिपोर्ट के मुताबिक, पहले सभी बादशाहों की मूंछ हुआ करती थी फिर रीडिजाइन के समय डिजाइनर गलती से एक कार्ड में राजा की मूछें बनाना भूल गया इस भूल को ना सुधारने के पीछे भी एक कहानी बताई जाती है कहा जाता है कि King of Heart फ्रांस के राजा किंग शारलेमन हैं बाकी राजाओं से अलग दिखाने के लिए इस भूल को सुधारा नहीं गया