धोखाधड़ी या जालसाज़ी करने वाले को अकसर 420 कहा जाता है

लेकिन इस 420 संख्या के पीछे क्या वजह है?

संख्या की वजह भारतीय दंड संहिता में मिलती है

420 भारतीय दंड संहिता की एक धारा है

यह धोखा, बेईमानी और छल-कपट से जुड़ी है

किसी की बहुमूल्य वस्तु या संपत्ति को नष्ट करना

या ऐसा करने में किसी की मदद करना

या हड़पने की कोशिश करना इस धारा में आता है

अपराधी को अधिकतम 7 साल की सजा मिल सकती है

साथ ही आर्थिक दंड का प्रावधान है