दुनिया में कई तरह के लोग होते हैं इसी में कोई राइटी होता है तो कोई लोफ्टी कुल मिलाकर भांति-भांति के लोग होते हैं कोई बाएं हाथ से काम करता है तो कोई दाएं हाथ से राइटी और लेफ्टी यह जेनेटिक होता है माता या पिता राइटी या लेफ्टी हो तो बच्चा भी वैसा ही होगा ऐसा जरूरी नहीं है लेकिन इस बात की संभावना होती है कि बच्चा लेफ्टी या राइटी हो सकता है कहा जाता है कि राइट हैंड से काम करने वालों की तुलना में लेफ्टी बहुत कम हैं ऐसा देखने को भी मिलता है कि राइटी ज्यादा और लेफ्टी की संख्या कम होती है एक शोध के अनुसार लेफ्टी व्यक्ति का अपने दिमाग के साथ संयोजन बेहतर होता है जिसका फायदा उसे क्रिएटिव कामों और अन्य तरह की चीजों में मिलता है